‘नीतीश कुमार के पास कोई सिद्धांत नहीं’

‘नीतीश कुमार के पास कोई सिद्धांत नहीं’

‘नीतीश कुमार के पास कोई सिद्धांत नहीं’ पटना : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और भागलपुर से सांसद शाहनवाज हुसैन ने मंगलवार को कहा कि जब अयोध्या का आंदोलन चल रहा था, तब जनता दल (यूनाइटेड) ने भाजपा से गठबंधन किया था और आज नीतीश कुमार प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से धर्मनिरपेक्ष नेता का प्रमाणपत्र लेकर गदगद हैं। नीतीश के पास कोई सिद्घांत नहीं।

शाहनवाज ने पटना में पत्रकारों से कहा कि नीतीश के पास कोई सिद्घांत नहीं है। उन्होंने कहा कि यहां धर्मनिरपेक्ष और सांप्रदायिकता का कोई प्रश्न नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का स्वयंसेवक होता है। परंतु उनके लिए आडवाणी धर्मनिरपेक्ष हैं और दूसरे नेता सांप्रदायिक हो जाते हैं, ऐसा नहीं चलेगा।

हुसैन ने कहा कि कांग्रेस के राज में कई दंगे हुए, परंतु आज उसी दल के नेता प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से धर्मरिपेक्ष नेता का प्रमाणपत्र लेकर नीतीश गदगद हो रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने जद(यू) के नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धर्मनिरपेक्ष नेता बताया था। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा उन्हें धर्मनिरपेक्ष नेता बताने पर धन्यवाद दिया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 18, 2013, 14:24

comments powered by Disqus