नीतीश के साथ तालमेल के खिलाफ नहीं : कांग्रेस

नीतीश के साथ तालमेल के खिलाफ नहीं : कांग्रेस

नीतीश के साथ तालमेल के खिलाफ नहीं : कांग्रेसनई दिल्ली : कांग्रेस ने मंगलवार को दावा किया कि बिहार में जदयू और भाजपा के बीच गठबंधन के ज्यादा दिन चलने की संभावना नहीं है और साथ ही संकेत दिया कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ तालमेल के खिलाफ नहीं है बशर्ते कि नीतीश कुमार के संबंध भाजपा से टूट जाते हैं।

पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने यहां संवाददाताओं कहा कि कुछ समय से जदयू जो कुछ भी कर रही है उससे यह स्पष्ट होता जा रहा है कि उसे बोझा ढोना है। हम नहीं समझते कि बोझा और बोझा ढोने के लिए मजबूरी के बीच सबकुछ ठीक-ठाक है ।

यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस नीतीश कुमार को धर्मनिरपेक्ष नेता मानती है तिवारी ने कहा कि वह धर्मनिरपेक्षता का प्रमाणपत्र नहीं देते हैं।

साथ ही उन्होंने कहा कि जो सांप्रदायिक ताकतों के साथ जुड़े हैं उन्हें यह आत्मचिंतन करना चाहिए कि उनके कार्यों से धर्मनिरपेक्षता को कितना नुकसान पहुंचा है।

तिवारी ने यह टिप्पणी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सीपी ठाकुर के उस बयान पर की है जिसमें उन्होंने कहा है, सभी प्रकार की संभावनाओं के मद्देनजर हमने बिहार में आगामी लोकसभा चुनावों में सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। इन आशंकाओं में सहयोगी दल जदयू द्वारा गठबंधन से अलग होने की बातें भी शामिल है। हम इसे ध्यान में रखे हुए हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 2, 2012, 22:15

comments powered by Disqus