नीतीश ने सूखा राहत के लिए मांगे 12,000 करोड़

नीतीश ने सूखा राहत के लिए मांगे 12,000 करोड़

नई दिल्ली : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की और राज्य में सूखे के हालात से निपटने के लिए 12,000 करोड़ रूपए की केंद्रीय मदद मांगी। बिहार सरकार ने राज्य के 38 में से 33 जिलों को सूखाग्रस्त घोषित किया है ।

प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद नीतीश ने कहा, ‘हम प्रधानमंत्री से मिले और उन्हें राज्य में सूखे की स्थिति से अवगत कराया।’ नीतीश ने कहा कि राज्य में मानसून 37 फीसदी कम रहा जिससे फसलें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हमने प्रधानमंत्री को एक पत्र सौंपा है जिसमें उन समस्याओं की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराया गया है जिनसे राज्य दो-चार है। हमने सूखे की स्थिति से निपटने के लिए अपने शुरूआती अनुमान के मुताबिक 12,000 करोड़ रूपए की अतिरिक्त राशि की मांग की है।’

प्रधानमंत्री की प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर नीतीश ने कहा, ‘उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा के समय में केंद्र अपनी भूमिका समझता है। केंद्र अपनी जिम्मेदारियों से वाकिफ है और ऐसे हालात में अपना काम करेगा।’ हालात का जायजा लेने के लिए एक केंद्रीय टीम अक्तूबर में बिहार का दौरा कर सकती है।

नीतीश ने कहा, ‘सूखा राहत के लिए हमें अतिरिक्त धनराशि की जरूरत है और इसलिए वित्तीय मदद के लिए हमने प्रधानमंत्री से संपर्क किया। हमने मोटे तौर पर तैयार किया गया अनुमान उन्हें दिया है और बाद में विस्तृत अनुमान दिया जाएगा।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, September 20, 2013, 23:12

comments powered by Disqus