Last Updated: Monday, July 15, 2013, 22:21

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए उन पर हमला करते हुए सोमवार को कहा कि ‘पपी’ और ‘बुर्का’ जैसे शब्द वोट नहीं बटोर सकते बल्कि इनसे निश्चित रूप से देश में माहौल बिगड़ेगा।
पटना के एक अणेमार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित जनता दरबार के बाद पत्रकारों से बात करते हुए नीतीश ने नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना कहा कि ‘पपी’ और ‘बुर्का’ जैसे शब्द वोट नहीं बटोर सकते बल्कि इनसे निश्चित रूप से देश में माहौल बिगड़ेगा।
नीतीश ने कहा कि इस तरह के जहरीली भाषा पर दूसरी तरफ से इसी प्रकार की प्रतिक्रिया होगी जो कि देश में शांति और सौहार्द का वातावरण बिगाड़ेगा।
कांग्रेस के साथ गठबंधन से जुडे एक प्रश्न पर नीतीश ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं हो रही है और इसको लेकर कयास लगाने की जरूरत नहीं है। जदयू ने अपनी बुनियाद को मजबूत करने और अकेले चलने का निर्णय लिया है।
भाजपा के साथ जदयू के 17 साल पुराने गठबंधन की ओर इशारा करते हुए नीतीश ने कहा हमारा गठबंधन कुछ बुनियादी बातों पर हुआ था। गठबंधन का जो सबसे बडा दल (भाजपा) था उसके द्वारा उठाये गये कदम हमें मंजूर नहीं थे इसलिये हमने गठबंधन को तोडने का कदम उठाया।
भाजपा द्वारा मोदी को चुनाव अभियान समिति प्रमुख बनाए जाने पर उससे जदयू के नाता तोडने के कदम को उपयुक्त बताते हुए नीतीश ने नरेंद्र मोदी द्वारा की टिप्पणियों की ओर इशारा करते हुए कहा कि पिछले तीन चार दिनों में जो बातें कही जा रही है वह हमारे लिये नये रुख को और मजबूत करती है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जिस तरह की भाषा का प्रयोग हो रहा है और डंके की चोट पर जो घोषणायें हो रही हैं, उसके पीछे जो अवधारणा है उससे हम सहमत नहीं है। इन्हीं बिन्दुओं पर हम अलग हुये। जो निर्णय लिया वह सही है। यही सब तो हमारे एतराज का बिन्दू है। उन्होंने कहा कि हम अपने सिद्धांत और उसूल पर अडिग हैं, अपने लोगों और अपने सिद्धांत पर विश्वास है। चाहे नतीजा जो हो उसे स्वीकार करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 15, 2013, 22:21