Last Updated: Friday, June 28, 2013, 23:46

नई दिल्ली : भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) उत्तराखंड में भीषण बाढ़ की वजह से केदारनाथ मंदिर को हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए पांच सदस्यीय दल वहां भेजेगा। अधिकारियों ने बताया कि एएसआई के अतिरिक्त महानिदेशक बी आर मणि के नेतृत्व में एक दल रविवार को केदारनाथ के लिए रवाना होगा।
उन्होंने कहा कि यह दल बाढ़ के कारण इस प्राचीन मंदिर को हुए नुकसान का जायजा लेगा और राज्य सरकार की मदद से मरम्मत के कार्य के लिए एक रूपरेखा तैयार करेगा। एएसआई को इस तरह के कार्य का न केवल भारत में अनुभव है बल्कि उसने कंबोडिया में भी ऐसा कार्य किया है।
संस्कृति मंत्री चंद्रेश कुमारी कटोच ने कहा कि एएसआई केदारनाथ मंदिर तथा उत्तराखंड में बाढ़ की वजह से क्षतिग्रस्त हुए अन्य महत्वपूर्ण स्थलों के मरम्मत के काम में मदद करेगी। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 28, 2013, 23:46