Last Updated: Friday, November 23, 2012, 15:55

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने के असफल प्रयास को व्यर्थ करार देते हुए पार्टी की आलोचना करने वाले राजनीतिक दलों पर निशाना साधते हुए आज कहा कि फिलहाल नुकसान उठाने के बावजूद वह अपनी विचारधारा पर कायम रहेंगी।
ममता ने यहां एक कार्यक्रम में किसी का नाम लिए बिना कहा, ‘आप विचारधारा को लेकर कोई लड़ाई बेशक हार रहे हों ,लेकिन यदि आपमें दृढ़ता और नैतिकता है तो आप लड़ाई जरूर जीतेंगे।’ उन्होंने जोगमाया देवी कालेज के 80वें स्थापना दिवस समारोह में कहा, ‘मैं नुकसान उठा सकती हूं लेकिन मैं अपनी विचारधारा पर कायम रहूंगी, किसी को भी धैर्य नहीं खोना चाहिए। यदि कोई अवसर बंद होता है तो हमेशा ही रचनात्मक और सकारात्मक रहिए क्योंकि कई अन्य अवसर हैं जिनका पता लगाया जा सकता है।’
जोगमाया देवी कालेज की पूर्व छात्रा रही ममता ने जोर देकर कहा, ‘मैं जब तक जिंदा रहूंगी लोगों के लिए कार्य करूंगी। मुझे अपने किए गए कार्य के लिए आलोचना का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए मैं लोगों की भलाई के लिए कार्य करूंगी चाहे इसकी कोई भी प्रतिक्रिया हो।’ ममता ने अविश्वास प्रस्ताव लाने के प्रयास के लिए उनकी आलोचना करने वालों पर निशाना साधते हुए कहा, ‘राजा चले बाजार तो कुत्ता भोंके हजार।’
ममता ने अपर्याप्त संख्या बल के चलते गुरुवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद फेसबुक पर कहा, ‘हमने सोचा था कि खुदरा और अन्य क्षेत्रों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) एवं संप्रग सरकार के अन्य जनविरोधी निर्णयों को लेकर इतना होहल्ला मचाने वाले लोग सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए साथ आएंगे।’ उन्होंने कहा, ‘दुर्भाग्य से वे विभिन्न बहाने बनाकर लोगों के हित के लिए आगे नहीं आए।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, November 23, 2012, 15:55