नुपुर के खिलाफ गैर जमानती वारंट - Zee News हिंदी

नुपुर के खिलाफ गैर जमानती वारंट

ज़ी न्यूज ब्यूरो
गाजियाबाद : सीबीआई की विशेष अदालत ने आरुषि-हेमराज हत्या के मामले में बुधवार को दंत चिकित्सक नूपुर तलवार के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए। विशेष न्यायाधीश प्रीती सिंह ने सुनवाई की अगली तारीख 18 अप्रैल तय की।

 

सीबीआई ने नूपुर के खिलाफ वारंट जारी करने के लिए अदालत में अर्जी दी थी। नूपुर निर्देशों के बावजूद अदालत में पेश नहीं हो रही थी।  मंगलवार को नूपुर तलवार को कोर्ट में आना था लेकिन वह कोर्ट में नहीं आई। नूपुर के वकील ने दलील दी कि मामला सुप्रीम कोर्ट में है लिहाजा उन्हें आने की जरूरत नहीं है, लेकिन सीबीआई ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने ट्रायल पर रोक नहीं लगाई है और ट्रायल कोर्ट के आदेश के मुताबिक, नूपुर को 12 अप्रैल तक कोर्ट में हाजिर होना है और अगर वह ऐसा नहीं करती हैं तो गैर जमानती वारंट जारी किया जाना चाहिए।

 

दंत चिकित्सक दंपति राजेश और नूपुर तलवार की एकमात्र संतान आरुषि (14) की वर्ष 2008 में 15 और 16 मई की दरम्यानी रात को नोएडा स्थित आवास में हत्या कर दी गई थी। इसके अगले दिन घरेलू नौकर हेमराज का शव भी उसी मकान की छत से मिला था।

First Published: Wednesday, April 11, 2012, 16:18

comments powered by Disqus