Last Updated: Friday, May 4, 2012, 04:02
ज़ी न्यूज ब्यूरो गाजियाबाद: आरुषि-हेमराज हत्याकांड में आरोपी नूपुर तलवार की पुनर्विचार याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। नूपुर ने अपनी याचिका में सुप्रीम कोर्ट से अपील की है कि वह अपने उस आदेश पर पुनर्विचार करे जिसमें उसने नूपुर तलवार को गाजियाबाद की सीबीआई कोर्ट में सरेंडर करना और आपराधिक मुकदमे का सामना करने को कहा था। सेशंस कोर्ट से जमानत खारिज होने के बाद बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में यह अपील दायर की गई थी।
इससे पहले के घटनाक्रम में बहुचर्चित आरुषि हत्या मामले में आरोपी डॉक्टर नूपुर तलवार मामले में गुरुवार को सीबीआई की विशेष जज ने सुनवाई नौ मई तक के लिए टाल दी। सुनवाई के दौरान नूपुर तलवार के वकील ने कहा उन्हें सीबीआई की तरफ से पूरे दस्तावेज नहीं दिए गए हैं।
इस पर कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख नौ मई तय कर दी। नूपुर ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सोमवार को गाजियाबाद अदालत में सरेंडर किया था। उसके बाद अदालत ने उन्हें जेल भेज दिया था और तब से वे जेल में हैं।
First Published: Friday, May 4, 2012, 18:16