नूपुर की जमानत अर्जी पर सुनवाई टली - Zee News हिंदी

नूपुर की जमानत अर्जी पर सुनवाई टली



इलाहाबाद:
  इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने नोएडा के बहुचर्चित आरुषि और हेमराज हत्याकांड मामले में बुधवार को नूपुर तलवार की जमानत अर्जी पर सुनवाई आगामी 22 मई तक के लिए टाल दी। दोहरे हत्याकांड की जांच कर रहे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को एक हलफनामा दाखिल कर नूपुर की जमानत अर्जी का विरोध किया था। न्यायालय ने नूपुर के वकील को जवाब दाखिल करने के लिए 22 मई तक का समय देते हुए जमानत याचिका पर सुनवाई आगामी मंगलवार तक के लिए टाल दी।

नूपुर के वकील अमित श्रीवास्तव ने संवाददाताओं से कहा कि जब मामले के मुख्य आरोपी राजेश तलवार को जमानत मिली हुई तो नूपुर को भी जमानत मिलनी चाहिए।

नूपुर ने अपनी जमानत अर्जी में कहा था कि उन्होंने किसी की हत्या नहीं की है और सीबीआई द्वारा बिना किसी सबूत के उन्हें गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा कभी भी अदालत के आदेशों की अवहेलना नहीं की गई है और ऐसे में उनके बेहतर आचरण को देखते हुए जमानत दी जाए।

चार साल पहले 15-16 मई की रात नोएडा में दंत चिकित्सक तलवार दम्पति के घर में उनकी पुत्री आरुषि एवं घरेलू नौकर हेमराज की हत्या हो गई थी। उत्तर प्रदेश पुलिस की शुरुआती जांच के बाद मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई थी।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 16, 2012, 16:18

comments powered by Disqus