Last Updated: Monday, August 6, 2012, 19:12
नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट में दंत चिकित्सक नूपुर तलवार की जमानत याचिका पर सुनवाई 13 अगस्त के लिए स्थगित हो गई है। नुपूर तलवार अपनी पुत्री आरूषि और घरेलू नौकर हेमराज की हत्या से संबंधित मामले में गाजियाबाद जेल में बंद हैं। न्यायमूर्ति ए के पटनायक और न्यायमूर्ति जे एस खेहड की खंडपीठ ने आज डा. नूपुर तलवार की जमानत याचिका पर सुनवाई 13 अगस्त के लिए स्थगित कर दी।
न्यायालय ने डा नुपूर तलवार की जमानत याचिका पर 16 जुलाई को केन्द्रीय जांच ब्यूरो से जवाब तलब किया था। डा. नूपुर तलवार ने इलाहाबाद उच्च न्याालय के 31 मई के फैसले को चुनौती दी है। उच्च न्यायालय ने नूपुर तलवार की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। इससे पहले, गाजियाबाद की अदालत ने भी दो मई को उनकी जमानत की अर्जी खारिज कर दी थी।
इस दोहरे हत्याकांड में निचली अदालत से सम्मन जारी होने के बावजूद नूपुर तलवार हाजिर नहीं हुयी थी। इस पर अदालत ने उनके नाम गैर जमानती वारंट जारी किया था। नूपूर तलवार ने गैर जमानती वारंट पर रोक के लिए उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की थी। शीर्ष अदालत से किसी प्रकार की राहत नहीं मिलने पर उन्होंने 30 अप्रैल को सीबीआई की अदालत में समर्पण कर दिया था। वह इसके बाद से ही डासना जेल में बंद हैं।
तलवार दंपति की 14 वर्षीय पुत्री आरूषि 16-17 मई, 2008 को नोएडा के जलवायु विहार स्थित फ्लैट के अपने शयन कक्ष में मृत मिली थी। इसके अगले दिन घरेलू नौकर हेमराज का शव घर की छत पर मिला था।
इस मामले में सीबीआई की क्लोजन रिपोर्ट अस्वीकार करते हुए निचली अदालत ने कहा था कि पहली नजर में तलवार दंपति के खिलाफ साक्ष्य नजर आते हैं। अदालत ने इसके साथ ही इस दंपति के खिलाफ अभियोग निर्धारित करने का आदेश दिया था। इससे पहले शीर्ष अदालत ने भी इस हत्याकांड में तलवार दंपति को किसी प्रकार की राहत देने से इनकार कर दिया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 6, 2012, 19:12