नूपुर तलवार आज हो सकती है जेल से रिहा

नूपुर तलवार आज हो सकती है जेल से रिहा

नूपुर तलवार आज हो सकती है जेल से रिहाज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: अपनी ही बेटी आरुषि और नौकर हेमराज की हत्या के आरोप में जेल में बंद नूपुर तलवार आज जेल से रिहा हो सकती है। नूपुर को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी थी। वे 30 अप्रैल से गाजियाबाद की डासना जेल में बंद हैं। लगभग पांच महीने बाद नूपुर तलवार जेल से रिहा होंगी।

सीबीआई अभी दो गवाहों को कोर्ट में पेश नहीं कर पाई है। सीबीआई 25 तक इन दोनों को कोर्ट में पेश करेगी। इसलिए नूपुर की रिहाई जमानत मिलने के साथ ही नहीं हो पाई थी।

गौरतलब है कि इस केस की फास्ट सुनवाई इन दिनों गाजियाबाद की सीबीआई की कोर्ट में चल रही है। सीबीआई ने इस केस में आरुषि के माता-पिता राजेश तलवार और नूपुर तलवार को मुख्य आरोपी बनाया है। अभी तक जिन गवाहों को कोर्ट में पेश किया हैं उनमें से कुछ तो अपने पूर्व के बयानों पर कायम रहे तो कुछ ऐसे भी थे जो पलट गए।

First Published: Tuesday, September 25, 2012, 10:01

comments powered by Disqus