Last Updated: Wednesday, May 2, 2012, 03:25
गाजियाबाद: आरुषि-हेमराज हत्याकांड में जेल भेजी गईं डॉक्टर नूपुर तलवार को गाजियाबाद की निचली अदालत से भी जमानत नहीं मिली है और उन्हें फिलहाल डासना जेल में ही दिन गुजारने होंगे। अदालत ने मंगलवार को आरुषि की मां नूपुर की जमानत पर फैसला सुरक्षित रख लिया था और आज फैसला सुनाते हुए उनकी याचिका खारिज कर दी।
जमानत याचिका खारिज होने के खिलाफ नूपुर तलवार सुप्रीम कोर्ट जा सकती है।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सोमवार को नूपुर तलवार सीबीआई की अदालत में पेश हुई थीं। फिर उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। नूपुर ने सीबीआई अदालत से बेल न मिलने पर सेशन कोर्ट में बेल की याचिका दायर की लेकिन आज सेशंस कोर्ट ने भी उन्हें बेल देने से साफ इनकार कर दिया।
बुधवार को उनकी जमानत याचिका का विरोध करते हुए सीबीआई के वकील ने कोर्ट को बताया कि नूपुर तलवार सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कोर्ट में हाजिर हुई हैं। उनपर सबूतों से छेड़छाड़ जैसे गंभीर आरोप हैं। वे न्यायिक प्रक्रिया से लगातार बचती रही हैं इसलिए उन्हें जमानत नहीं दी जानी चाहिए। कोर्ट ने सीबीआई के तर्कों से सहमति जताते हुए नूपुर की जमानत याचिका खारिज कर दी।
दंत चिकित्सक नूपुर अपनी ही बेटी आरुषि तलवार और घरेलू नौकर हेमराज की हत्या के मामले में सह-आरोपी हैं। आरुषि का शव नोएडा स्थित तलवार दम्पत्ति के घर में 16 मई 2008 को मिला था। अगले ही दिन उनके घरेलू नौकर हेमराज का शव भी घर की छत पर मिला था।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 2, 2012, 20:43