नृत्य महोत्सव देखेंगे मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी

नृत्य महोत्सव देखेंगे मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर कल यहां नृत्य महोत्सव देखेंगे जिसमें तीन शीर्ष समकालीन भारतीय शास्त्रीय नृत्यांगनाएं हिस्सा लेंगी। मोदी यहां भाजपा की एक रैली के लिए आएंगे और वह इस दौरान महोत्सव ‘द डिविनिटी सीरीज’ में नृत्यांगनाओं को कार्यक्रम पेश करते हुए देखेंगे।

महोत्सव की शुरूआत शुक्रवार को चिन्मयानंद मिशन में दर्शकों के बीच हुई जिसमें राम वैद्यनाथन ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री एम.एम. पल्लम राजू मौजूद थे। आज रात मीनाक्षी श्रीनिवासन कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी जिस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी मौजूद रहेंगे। कल कार्यक्रम का आखिरी दिन होगा जिसमें मैथिली प्रकाश प्रस्तुति देंगी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 28, 2013, 18:12

comments powered by Disqus