नेताओं को बहस के लिए टीम अन्ना का न्यौता - Zee News हिंदी

नेताओं को बहस के लिए टीम अन्ना का न्यौता




नई दिल्ली :  टीम अन्ना ने 11 दिसंबर को जंतर मंतर पर आयोजित एक दिवसीय उपवास में सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को भी लोकपाल विधेयक पर अपने अपने विचार रखने के लिए मंगलवार को आमंत्रित किया है। अन्ना हजारे उस दिन एक दिवसीय उपवास पर बैठेंगे। टीम अन्ना अपने पूर्व के रवैये से पीछे हट गई है जहां उसने अपने मंच पर किसी भी राजनेता को आने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था।

 

कार्यकर्ता किरण बेदी ने ट्वीट किया, 11 दिसंबर , जंतर मंतर पर लोकपाल पर बहस में आएं, सुनिए, सवाल करिए और संदेह दूर करिए। राजनीतिक प्रतिनिधि बात रखने के लिए आमंत्रित हैं।

 

टीम अन्ना के एक प्रवक्ता ने बताया कि औपचारिक निमंत्रण राजनीतिक दलों को भेजे जा रहे हैं। अन्ना सख्त लोकपाल विधेयक की मांग को लेकर उपवास करने जा रहे हैं।

 

पूर्व में अन्ना ने कहा था कि वह अपने उपवास में किसी राजनेता को आमंत्रित नहीं करेंगे। उनका कहना था कि वह आकर प्रदर्शनकारियों के साथ बैठ सकते हैं लेकिन मंच पर आसीन नहीं होंगे और न ही भाषण देंगे।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 6, 2011, 11:57

comments powered by Disqus