नेताओं पर नक्सली हमला राजनीतिक साजिश : जयराम

नेताओं पर नक्सली हमला राजनीतिक साजिश : जयराम

नेताओं पर नक्सली हमला राजनीतिक साजिश : जयरामरायपुर : केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने पिछले महीने दरभा क्षेत्र में कांग्रेस परिवर्तन यात्रा पर नक्सली हमले को राजनीतिक साजिश करार देते हुए कहा कि कुछ लोग कांग्रेस की सरकार बनने नहीं देना चाहते हैं। यह हमला न केवल नक्सली हमला था बल्कि सोची-समझी राजनीतिक साजिश का हिस्सा था।

जयराम रमेश ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस परिवर्तन यात्रा के माध्यम से फिर से कांग्रेस के पक्ष में काफी सकारात्मक माहौल बन रहा था लेकिन कुछ विचारधाराओं ने कांग्रेस को सत्ता से दूर रखने के लिए इस तरह की साजिश रची। जयराम ने कहा कि इसके बावजूद कांग्रेस हार नहीं मानेगी और परिवर्तन यात्रा जारी रखेगी। जयराम ने यह भी कहा कि यहां कुछ गैर सरकारी संगठन काम कर रहे हैं। क्षेत्र में ठेकेदार और कुछ राजनीतिक दल के नेता नक्सलियों की मदद करते हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 26, 2013, 11:31

comments powered by Disqus