Last Updated: Friday, April 12, 2013, 23:26
नई दिल्ली : कोच्चि में नौसेना की दक्षिणी कमान में ‘पत्नी की अदला बदली’ को लेकर चल रहे विवाद के बीच, रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने शुक्रवार को उस नौसेना अधिकारी को बर्ख्रास्त करने का आदेश दिया जिसे अपने वरिष्ठ अधिकारी की पत्नी से अवैध संबंध रखने का दोषी पाया गया था।
यह अधिकारी लेफ्टिनेंट कमांडर है और यह पद सेना के मेजर के समकक्ष होता है।
रक्षा सूत्रों ने बताया कि इस अधिकारी की बर्ख्रास्तगी के आदेश को एंटनी ने उसके खिलाफ लगाए गए आरोपों पर नौसेना मुख्यालय द्वारा सौंपी गई जांच रिपोर्ट के आधार पर मंजूरी दी।
अधिकारी के नाम का खुलासा किए बिना सूत्रों ने संवाददाताओं को बताया कि उसे अपने वरिष्ठ अधिकारी की पत्नी से अवैध संबंध रखने का दोषी पाया गया था जो कि सशस्त्र बलों में दंडनीय अपराध है।
इस अधिकारी को ऐसे समय पर बर्ख्रास्त किया गया है जब नौसेना के ही एक लेफ्टिनेंट की पत्नी ने कोच्चि में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इस शिकायत में महिला ने पति के वरिष्ठ अधिकारियों और सहयोगियों पर यौन उत्पीड़न के साथ साथ ‘पत्नी की अदला बदली’ किए जाने का भी आरोप लगाया है।
नौसेना ने कोच्चि में दर्ज प्राथमिकी में लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों को खारिज करते हुए रक्षा मंत्रालय के पास एक रिपोर्ट भेजी है।
आरोपों का खंडन करते हुए नौसेना ने कहा है कि दक्षिणी कमान ने आरोपों की अपने स्तर पर जांच की और आरोप गलत पाए गए। अधिकारी की पत्नी द्वारा लगाए गए आरोपों को गंभीरता से लेते हुए रक्षा मंत्री ने नौसेना को इनकी जांच कर रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए थे।
नौसेना लगातार अपने अधिकारियों का बचाव कर रही है और एक बयान जारी कर उसने कहा है कि अधिकारी की पत्नी ने वरिष्ठ अधिकारियों पर गलत आरोप लगाए हैं।
बयान में कहा गया है कि अधिकारी और उसकी पत्नी के बीच मतभेद थे और जिन वरिष्ठ अधिकारियों पर आरोप लगाए गए हैं वे अपनी अपनी पत्नियों के साथ मिल कर उनके मतभेद दूर करने की कोशिश कर रहे थे जिसमें वे नाकाम रहे।
नौसेना ने मामले की जारी पुलिस जांच में पूरा सहयोग देने का भी वादा किया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 12, 2013, 23:26