Last Updated: Tuesday, July 3, 2012, 20:44
नई दिल्ली: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी ) की एक समिति ने एनसीईआरटी की किताबों से जवाहरलाल नेहरू और गांधी परिवार के कार्टून को हटाए जाने की सिफारिश की है।
पैनल ने राजनीतिक विज्ञान की पुस्तक से प्रमुख राजनेताओं के कार्टूनों को हटाने की पहले भी सिफारिश की थी। डॉ भीमराव आंबेडकर के कार्टून से उपजे विवाद के बाद नियुक्त किये गये छह सदस्यीय पैनल ने कुछ शब्दों और वाक्यांशों को भी बदलने की सलाह दी है।
सुखदेव थोराट के नेतृत्व वाले इस पैनल ने पिछले सप्ताह मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल को रिपोर्ट सौंपी थी जिसमें पाठ्य पुस्तकों से आर के लक्ष्मण के कार्टूनों को हटाने की बात कही गयी थी। लक्ष्मण के अलावा इनमें शंकर और सुरेंद्र के भी कार्टून शामिल हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 3, 2012, 20:44