Last Updated: Tuesday, May 7, 2013, 23:09
बीकानेर : सामाजिक चिंतक एवं गांधीवादी अन्ना हजारे ने रेलवे में घूसकांड मामले में उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि रेल मंत्री पवन बंसल को नैतिकता के आधार पर तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।
हजारे ने नोखा में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए एक प्रश्न के जवाब में कहा कि रेल मंत्री पवन बंसल के भांजे के रिश्वत लेने के मामले की जांच होनी चाहिए। बंसल से रेल मंत्री पद से इस्तीफे की मांग का मैं समर्थन करता हूं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 7, 2013, 23:09