Last Updated: Monday, July 30, 2012, 08:48

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: नॉर्दन ग्रिड अचानक आई खराबी की वजह से देश के 9 राज्यों की बत्ती गुल हो गई है। देर रात दो बजे बिजली चली गई। जिन राज्यों में बिजली की सप्लाई पर असर पड़ा उनमें दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ आदि है। इसका असर 300 ट्रेनों पर भी पड़ा।
दिल्ली में मेट्रो सेवा पर भी असर पड़ा है। सुबह छह बजे से ही अपनी सेवा देने वाली दिल्ली मेट्रो की ट्रेनों का आवागमन भी पूरी तरह से ठप हो गया। लेकिन अब धीरे-धीरे दिल्ली मेट्रो के बहाल होने की बात कही जा रही है। मेट्रो के काफी देर तक बंद होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
घरों, अस्पतालों और रेलवे स्टेशन पर बिजली की सप्लाई नहीं होने से हाहाकार मच गया है। बिजली कटौती से रेलवे यातायात भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर तीन घंटे से किसी भी ट्रेन की आवाजाही नहीं हुई। रेलवे के प्रवक्ता ने कहा है कि रेल सेवा बहाल हो गई है। बताया जा रहा है कि यूपी और हरियाणा बिजली की ज्यादा खपत कर रहे थे जिसके बाद ट्रिपिंग हुई और नॉर्दर्न ग्रिड फेल हो गया। लेकिन ग्रिड फेल होने की वजह का अबतक कोई सटीक कारण का पता नहीं चल पाया है।
First Published: Monday, July 30, 2012, 08:48