Last Updated: Saturday, March 24, 2012, 15:23
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : दो भारतीय बच्चों को नॉर्वे से लाने की कोशिश में एक नया मोड़ आया है। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक अनुरूप भट्टाचार्य अपनी पत्नी सागारिका से तलाक लेना चाह रहे थे। अब इसके बीच दोनों पति-पत्नी ने दोबारा एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है जिसमें बच्चों को उसके चाचा अरूनाभाष को सौंपे जाने की बात कही जा रही है।
इस खबर में कहा गया है कि समझौता करने के बाद बच्चों को आगे से भारतीय परिवेश में रखना ही बेहतर होगा। दोनों के वकील ने एक भारतीय समाचार चैनल से इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि माता-पिता ने बच्चों को चाचा को सैंपने का फैसला कर लिया है। इस समझौते पर शुक्रवार को हस्ताक्षर किया गया और यह नॉर्वे के चाइल्ड केयर सेवा को भेज जिया जाएगा।
खबर को सरकारी सूत्रों ने भी पुष्टि करते हुए कहा कि समझौते पर ओस्लो में भारतीय राजदूत ने भी अभिप्रमाणित कर दिया है।
इससे पहले भारतीय विदेश मंत्रालय नॉर्वे के अधिकारियों से मामले का दोस्ताना हल निकालने के लिए अथक प्रयास कर रहा था । विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने बच्चों के परिजन को आश्वस्त किया था कि उन्हें किसी भी कीमत पर वापस घर लाया जाएगा।
First Published: Saturday, March 24, 2012, 20:53