नॉर्वे बाल शोषण मामला: भारतीय दंपति को हो सकती है सजा

नॉर्वे बाल शोषण मामला: भारतीय दंपति को हो सकती है सजा

नॉर्वे बाल शोषण मामला: भारतीय दंपति को हो सकती है सजा ओस्लो : नॉर्वे में बाल शोषण के कथित मामले के तहत गिरफ्तार भारतीय दंपति पर उनके बच्चे के साथ ‘निरंतर बुरा बर्ताव’ करने का आरोप लगाया गया है। इसके लिए अभियोजन पक्ष ने माता-पिता के लिए कम से कम 15 महीने की कैद की मांग की है।

ओस्लो पुलिस विभाग की ओर से जारी बयान के अनुसार इस दंपति को इस आशंका के चलते हिरासत में ले लिया गया कि वे कार्रवाई से बचने के लिए भारत वापस जा सकते हैं।

बचाव पक्ष की अपीलों की सुनवाई पर कार्यवाही चल रही है और इस मामले पर फैसला ओस्लो की जिला अदालत में तीन दिसंबर को सुनाया जाएगा।

पुलिस विभाग ने कहा,‘इस दंपति पर अपने बच्चे को धमकाने, हिंसा करने और दंड संहिता की धारा 219 के तहत लगातार अन्य गलत बर्तावों के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।’

पुलिस के अनुसार,‘अभियोजन पक्ष ने मां के लिए 15 माह और पिता के लिए 18 माह की कैद की सजा की मांग की है। इस मामले में फैसला सोमवार यानि तीन दिसंबर को सुनाया जाएगा।’

First Published: Saturday, December 1, 2012, 13:14

comments powered by Disqus