नोएडा लाइन पर मेट्रो सेवाएं हुईं बाधित,यात्री परेशान

नोएडा लाइन पर मेट्रो सेवाएं हुईं बाधित,यात्री परेशान

नोएडा लाइन पर मेट्रो सेवाएं हुईं बाधित,यात्री परेशान नई दिल्ली : नोएडा के लिए दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर ट्रेन सेवाएं ओवरहेड विद्युतीकरण समस्या के चलते सोमवार को करीब दो घंटे तक बाधित हुईं।

डीएमआरसी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘दोपहर करीब डेढ़ बजे शादीपुर और पटेल नगर डाउन लाइन (नोएडा जाने वाली) पर ओवरहेड विद्युतीकरण समस्या उत्पन्न होने से करोल बाग और कीर्ति नगर खंड पर ट्रेनें एकल लाइन पर चलाई गईं।’
उन्होंने बताया कि सेवाएं पूरी लाइन पर आठ से 10 मिनट तक विलंबित हुई जिसे अपराह्न तीन बजकर 12 मिनट पर बहाल किया गया। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 29, 2013, 18:23

comments powered by Disqus