नौ सितंबर को राजीव गांधी के हत्यारों को फांसी - Zee News हिंदी

नौ सितंबर को राजीव गांधी के हत्यारों को फांसी

चेन्नई. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारों को नौ सितंबर के दिन फांसी पर लटका दिया जाएगा. वेल्लोर के जेल अधीक्षक अरिवुदईनांबी ने शुक्रवार को बताया कि तीनों दोषियों को फांसी की तिथि की जानकारी दे दी गई है.

फांसी की तारीख नौ सितंबर की सुबह उन्हें फांसी पर लटका दिया जाएगा. तीनों दोषियों- पेरारिवालन, संथन और मुरूगन को इस बारे में अवगत करा दिया गया है. इस सिलसिले में केंद्रीय गृह मंत्रालय से पहले ही आदेश भी मिला है.

अरिवुदईनांबी ने बताया कि राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने इन तीनों की दया याचिका खारिज कर दी है जिसके बाद उन्हें फांसी पर लटकाए जाने का आदेश आया है.

उधर राजनीतिक दलों के नेता फांसी की सजा से बचाने की आखिरी कवायद में जुटे हुए हैं.  जेल के अधिकारियों द्वारा हत्यारों को फांसी देने की तिथि मुकर्रर किए जाने के बावजूद कई राजनीतिक दलों के नेता उन्हें फांसी की सजा से बचाने की आखिरी कवायद में जुटे हुए हैं.
मरूमलार्ची द्रविड मुनेत्न कषगम के नेता वाइको ने वेल्लोर कारागार में दोषियों से मुलाकात की.
बाद में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए वाइको ने मुख्यमंत्री जे.जयललिता से दोषियों की फांसी की सजा पर रोक लगाने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाने का अनुरोध किया.

दोषियों की ओर से मामले की पैरवी कर रहे मद्रास उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्रशेखर ने कहा कि वह उच्च न्यायालय में राष्ट्रपति द्वारा दोषियों की दया याचिका खारिज करने के फैसले को चुनौती देंगे. इसमें तीन जाने-माने वकील राम जेठमलानी, गोंजाल्वेस और मुगथ चौधरी दोषियों को फांसी की सजा पर रोक लगाने के मामले की पैरवी करेंगे.

 

First Published: Saturday, August 27, 2011, 11:12

comments powered by Disqus