Last Updated: Thursday, December 8, 2011, 14:27
नई दिल्ली : विदेश मंत्री एस. एम. कृष्णा ने कर्नाटक में अपने खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद आज कहा कि मुख्यमंत्री के तौर पर खनन लाइसेंस जारी करने में उनकी कोई भूमिका नहीं थी। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि न्यायपालिका उनके चरित्र हनन की सभी ‘अपवित्र कोशिशों’ को नाकाम करेगी।
उन्होंने एक बयान में कहा, ‘मुझे खबरों से पता चला है कि बेंगलूर में लोकायुक्त के मामलों को देख रही माननीय अदालत में एक निजी शिकायत दाखिल की गई है। मेरे, दो अन्य पूर्व मुख्यमंत्रियों और कई अधिकारियों के खिलाफ आरोप लगाए गए हैं।’ कृष्णा ने कहा कि उनकी कानूनी जानकारों की टीम उचित समय पर उचित कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि स्पष्टीकरण देना जरूरी है क्योंकि मेरे चुप रहने से अटकलें बढ़ेंगी।
उन्होंने कहा, ‘मैं इस ओर इशारा करना चाहता हूं कि मेरे पास कभी खान और भूगर्भ विभाग नहीं रहा। मुझे अच्छी तरह जानकारी है कि मेरे कार्यकाल में कोई खनन लाइसेंस जारी नहीं किया गया। अगर ऐसे लाइसेंस जारी भी किए गए हैं तो खनन और भूगर्भ विभाग के सक्षम अधिकारियों ने ऐसा किया होगा।’
वर्ष 1993 से 2003 तक कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहे कृष्णा ने कहा कि वनों की जमीन को गैर अधिसूचित नहीं किया गया जैसा कि खबरों में गलत तरह से बताया जा रहा है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, December 8, 2011, 19:57