Last Updated: Tuesday, April 23, 2013, 00:44
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उच्चतम न्यायालय के पूर्व प्रधान न्यायाधीश जे. एस. वर्मा को ‘विस्तृत समझ वाला व्यक्ति’ बताते हुए कहा कि उनके ‘उदार सलाहों और मार्गदर्शन’ की कमी उन्हें बहुत खलेगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि न्यायमूर्ति वर्मा का बहुत सम्मान किया जाता था। यह सम्मान सिर्फ विस्तृत समझ और कानूनी ज्ञान और लीक से हटकर किए गए फैसलों के कारण ही नहीं बल्कि आम लोगों की चिंताओं के लिए उनकी संवेदनशीलता और लोगों की बेहतरी के लिए उनकी प्रतिबद्धता के कारण था।
उन्होंने कहा कि भारत के प्रधान न्यायाधीश, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष और समाचार प्रसारक मानक प्राधिकरण के अध्यक्ष पद से अवकाश प्राप्त करने के बाद भी उन्होंने देश को अपनी सेवा दी। प्रधानमंत्री ने उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 23, 2013, 00:44