Last Updated: Thursday, October 4, 2012, 18:41
ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने 26/11 हमले के मुख्य संदिग्ध अबु जुंदाल को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उसे तिहाड़ जेल ले जाया गया है।
जानकारी के अनुसार, जुंदाल को आठ अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। जुंदल 26/11 हमले का आरोपी है।
दिल्ली की एक अदालत ने 26/11 हमले के मुख्य संदिग्ध आरोपी अबू जुंदाल को गुरुवार को तिहाड़ जेल भेज दिया। जुंदाल को न्यायिक हिरासत में भेजते हुए मुख्य महानगर दंडाधिकारी (सीएमएम) विद्या प्रकाश ने जेल अधिकारियों को उसे आठ और 12 अक्टूबर को दो अलग-अलग न्यायालयों में पेश करने का निर्देश दिया।
मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अदालत से कहा कि जुंदाल को आठ अक्टूबर को एनआईए की एक विशेष अदालत में पेश किए जाने की जरूरत है। सीएमएम की अदालत ने 12 अक्टूबर को जुंदाल की पेशी के लिए 28 सितम्बर को एक नया वारंट जारी किया था।
जुंदाल को महाराष्ट्र पुलिस अदालत के समक्ष लेकर आई। महाराष्ट्र पुलिस ने अदालत से कहा कि उसके राज्य में जांच के लिए अब जुंदाल की मौजूदगी की जरूरत नहीं है।
First Published: Thursday, October 4, 2012, 14:32