Last Updated: Thursday, April 5, 2012, 14:47
नई दिल्ली : भारतीय वायुसेना ने पश्चिम बंगाल के पानागढ़ में छह अतिरिक्त सी-130जे सुपर हकरुलस विमान तैनात करने का फैसला किया है। वायुसेना पहले ओड़िशा के छरबतिया में छह विमानों को तैनात करने की योजना बना रही थी और इस संदर्भ में बीते साल तीन अक्तूबर को एक संवाददाता सम्मेलन में एलान भी कर दिया गया था। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि अब यह फैसला किया गया है कि पानागढ़ में छह सी-130 विमानों की तैनाती की जाए।’’ उनका कहना है कि पूर्वोत्तर के राज्यों और अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में जरूरतों को देखते हुए ये तैनाती की जा रही है।
इस श्रेणी के छह विमान पहले ही अमेरिका से मिल चुके हैं और इनकी दिल्ली के निकट हिंडन वायु ठिकाने पर तैनाती भी कर दी गई है। वायुसेना ने अमेरिकी सरकार को पहले ही एक आग्रह पत्र भेज दिया है कि छह और विमान मुहैया कराए जाएं। इन विमानों का निर्माण अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन करती है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, April 5, 2012, 20:17