Last Updated: Friday, November 2, 2012, 23:35

नई दिल्ली : जन सूचना बुनियादी ढांचा तथा शोध मामलों पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सलाहकार सैम पित्रोदा ने कहा है कि 2.5 लाख पंचायतों को ब्राडबैंड कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने की सरकार की महत्वकांक्षी योजना अगले 18 महीने में पूरी हो जाएगी।
पहले वैश्विक संवाददाता सम्मेलन में माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर उन्होंने यह लिखा है।
ग्लोबल इनोवेशन राउंडटेबल-2012 पर आयोजित संवाददाता सममेलन में पित्रोदा से भ्रष्टाचार, सामाजिक, सरकारी कामकाज, बुनियादी ढांचा समेत अन्य मुद्दों पर सवाल पूछे गए।
ट्विटर पर यह उनका दूसरा संवाददाता सम्मेलन था। इससे पहले सितंबर महीने में संवाददाता सम्मेलन किया गया था। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 2, 2012, 23:35