Last Updated: Sunday, February 5, 2012, 08:48
पणजी: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष नितिन गडकरी ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को वर्ष 2014 में होने वाले आम चुनाव से पहले 'सेमीफाइनल' करार दिया है। गोवा में चुनाव पूर्व गठबंधन की घोषणा के लिए यहां पहुंचे गडकरी ने कहा कि भाजपा सभी पांच राज्यों- उत्तर प्रदेश, गोवा, पंजाब, उत्तराखण्ड और मणिपुर में गैर-कांग्रेसी सरकारें बनाने के प्रति आश्वस्त है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा, पांच राज्यों में जारी विधानसभा चुनाव सेमीफाइनल है। मुझे विश्वास है कि पंजाब और उत्तराखण्ड में हमारी सरकारें बनेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि राजनीतिक रूप से संवेदनशील उत्तर प्रदेश में भी जनमत उनकी पार्टी के पक्ष में जा सकता है।
गडकरी ने कहा, गोवा में लोग भ्रष्टाचार से आजिज आ चुके हैं, जो पहले कभी इस स्तर तक नहीं पहुंचा था। मैं दो दिन मणिपुर में था और मैं यकीन से कह सकता हूं कि वहां भी गैर-कांग्रेसी सरकार बनेगी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 5, 2012, 14:35