Last Updated: Monday, September 30, 2013, 08:37
नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में आज गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली के साथ ही पंजाब कांग्रेस ने कच्छ क्षेत्र के सिख किसानों के साथ कथित भेदभाव और अन्याय के मामले को लेकर भाजपा नेता को ‘बेनकाब’ करने के लिए गुजरात भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा के नेतृत्व में पार्टी ने प्रदर्शन करते हुए मांग की कि गुजरात सरकार सिख किसानों के पक्ष में गुजरात उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए फैसले के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में दायर अपनी अपील वापस ले। ये सिख किसान कच्छ क्षेत्र में अपने जमीनों से विस्थापन का सामना कर रहे हैं।
पंजाब कांग्रेस ने साथ ही मोदी को एक चिमहामेधा लिखकर आरोप लगाया कि उनके सरकारी अधिकारियों द्वारा गुजरात के कच्छ जिले के सिख किसानों को बांबे टेनेंसी एंड एग्रीकल्चरल लैंड (विदर्भ क्षेत्र एवं कच्छ इलाका) एक्ट 1958 की ‘दोषपूर्ण व्याख्या’ के कारण गैर किसान घोषित किए जाने के बाद वापस पंजाब लौटने के लिए कहा गया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 30, 2013, 08:37