Last Updated: Saturday, April 7, 2012, 04:21
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा में हार की जांच पड़ताल के बाद कांग्रेस शुक्रवार को पंजाब में अपनी हार के कारणों को तलाशने में जुट गयी । पंजाब में कांग्रेस नेताओं के बीच हार को लेकर आरोप प्रत्यारोप चल रहा है और कई नेताओं ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा है।
रक्षा मंत्री ए के एंटनी की अगुवाई में तीन सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति ने हार के कारणों का पता लगाने तथा पार्टी को फिर से सशक्त बनाने के लिए राज्य के पार्टी नेताओं से अलग अलग बातचीत की ।
शुक्रवार शाम एंटनी के निवास पर समिति के सदस्यों से पंजाब के जिन प्रमुख नेताओं ने भेंट की उनमें केंद्रीय मंत्री परनीत कौर और अश्विनी कुमार, प्रभारी पार्टी महासचिव गुलचैन सिंह, सचिव विजय लक्ष्मी साधो, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह, उनकी कटु आलोचक राजिंदर कौर भट्टल और सचिव जगमीत सिंह बरार शामिल हैं।
इसके अलावा जिन अन्य नेताओं ने समिति के सदस्यों से मुलाकात की उनमें नवगठित कांग्रेस विधायक दल के नेता सुनील जाखड़ तथा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहिंदर सिंह कायपी शामिल हैं। समिति में दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और बिजली मंत्री सुशील कुमार शिंदे अन्य सदस्य हैं।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, April 7, 2012, 09:51