Last Updated: Thursday, November 22, 2012, 14:28
नई दिल्ली: संसद ने पूर्व रक्षा मंत्री के सी पंत, शिवसेना के अध्यक्ष बाल ठाकरे सहित विशिष्ट व्यक्तियों एवं पूर्व सदस्यों के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
लोकसभा की बैठक शुरू होते ही अध्यक्ष मीरा कुमार ने पंत, ठाकरे, येरन नायडू सहित सदन के कई पूर्व सदस्यों के निधन की सूचना दी। उन्होंने अमेरिका के सैंडी तूफान, आंध्र प्रदेश के नीलम चक्रवात और बिहार में छठ पूजा के दौरान भगदड में लोगों के मारे जाने का भी उल्लेख किया। समूचे सदन ने सभी दिवंगत लोगों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।
उधर राज्यसभा में भी बैठक शुरू होने पर सभापति हामिद अंसारी ने पूर्व सदस्यों बी वी काक्किल्या, रंगनाथ मिश्र, जगेश देसाई, भारतेंदु प्रकाश सिंघल, बी सत्यनारायण रेड्डी, अनंतराय देवशंकर दवे, कैलाशपति मिश्र, पंत और शिवसेना के संस्थापक एवं अध्यक्ष ठाकरे के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सैंडी, नीलम चक्रवातों और बिहार में छठ पूजा में मारे गये लोगों को दोनों ही सदनों में श्रद्धांजलि दी गयी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 22, 2012, 14:28