Last Updated: Sunday, October 23, 2011, 04:32
पटना : बिहार की राजधानी पटना के स्टेशन रोड स्थित होटल पालिका के एक कमरे से शनिवार की रात पुलिस ने दो महिलाओं और तीन बच्चों के शव बरामद किए। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी प्रथम दृष्टया इसे हत्या का मामला मानकर मामले की जांच कर रहे हैं।
पुलिस के अनुसार गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित पालिका होटल के कमरा संख्या 104 से पुलिस ने दो महिलाओं और तीन बच्चों के शव बरामद किए। यह कमरा श्रवण कुमार के नाम से आरक्षित किया गया है तथा घर का पता रोहतास जिले का डेहरी-ऑन-सोन लिखा गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार श्रवण पिछले पांच अक्टूबर से यहां अपने पूरे परिवार के साथ ठहरा हुआ था। सूत्रों का कहना है कि मृतकों में श्रवण की पत्नी, साली और तीन बच्चे शामिल हैं। बच्चों की उम्र सात से 11 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
घटना के बाद से श्रवण कुमार फरार बताया जा रहा है। श्रवण का कमरे से मतदाता पहचानपत्र भी बरामद किया गया है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, October 23, 2011, 10:02