पटरी पर दौड़ी डबल डेकर ट्रेन - Zee News हिंदी

पटरी पर दौड़ी डबल डेकर ट्रेन





कोलकाता: देश की रेल पटरी पर अब दोमंजिला ट्रेन दौड़ पड़ी है.

रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने पश्चिम बंगाल के हावड़ा से झारखण्ड के धनबाद तक जाने वाली देश की पहली डबल डेकर सुपरफास्ट रेलगाड़ी को शनिवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

पूर्व रेलवे के एक बयान के अनुसार 12383 अप/12384 डाउन पूर्ण वातानुकूलित हावड़ा-धनबाद एक्सप्रेस सप्ताह में 5 दिन चलेगी.

इस रेलगाड़ी में कुल नौ डिब्बे हैं जिनमें से सात डिब्बे वातानुकूलित दोमंजिली चेयर कार के रूप में हैं. हर डिब्बे में 128 सीटें हैं और दो जेनरेटर कार हैं.

इस रेलगाड़ी को अधिकतम 110 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलाने की अनुमति प्राप्त है. हावड़ा से बर्दवान होते हुए गुजरने वाली यह रेलगाड़ी 270 किलोमीटर का सफर कराएगी.

यह रेलगाड़ी धनबाद से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को सुबह पांच रवाना होगी और चार घंटे बाद 9.15 बजे सुबह हावड़ा पहुंचेगी.

यह रेलगाड़ी प्रत्येक रविवार, सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को हावड़ा से अपराह्न् 3.20 बजे चला करेगी और शाम 7.40 बजे धनबाद पहुंचेगी.

First Published: Sunday, October 2, 2011, 08:34

comments powered by Disqus