Last Updated: Friday, September 23, 2011, 08:48
नई दिल्ली. भारत के सबसे युवा क्रिकेट कप्तान नवाब पटौदी की मृत्यु पर भारतीय क्रिकेटर सहित दुनियाभर के खिलाड़ियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है.
पटौदी के मौत को गुंडप्पा विश्वनाथ, मोहिन्दर अमरनाथ, सुनील गावस्कर पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली, राहुल द्रविड और अनिल कुंबले, चयन समिति के प्रमुख कृष्णामाचारी श्रीकांत और पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इमरान खान ने पटौदी के निधन को क्रिकेट के लिए अपूरणीय क्षति बताया है.
गावस्कर ने पटौदी के को अपनी पीढ़ी का सबसे करिश्माई क्रिकेटर करार दिया. गावस्कर ने कहा, 'यह बहुत दुखद समाचार है. कुछ हफ्ते पहले ही हमने उन्हें इंग्लैंड में पटौदी ट्रॉफी के लिए पुरस्कार वितरण समारोह में देखा था और वह अच्छे दिख रहे थे. इसलिए यह खबर सकते में डालने वाली है.' उनकी बहुत कमी खलेगी और यह क्रिकेट की अपूरणीय क्षति है.'
बंगाल टाइगर सौरव गांगुली ने पटौदी को उनकी शैली और गरिमा के लिए याद किया. उन्होंने कहा, 'पटौदी के निधन का समाचार सुनकर मैं बहुत दुखी हूं. मैं उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. उनकी आत्मा को शांति मिले.'
चयनकर्ता बने अमरनाथ ने कहा, ‘जब मैं पटौदी के तहत पहली बार खेला था तभी मुझे लगा था कि वे हमारे लिए एक आदर्श हैं. वे मैदान में उदाहरण पेश करते थे. वह अपने फुर्तीले क्षेत्ररक्षण के कारण हीं टाइगर कहलाते थे.’
चयन समिति के प्रमुख श्रीकांत ने कहा, ‘पटौदी ने भारतीय क्रिकेट को ‘स्टाइल’ दी थी. मुझे यह जानकर बहुत दुख हो रहा है कि उनका निधन हो गया है.’
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इमरान ने कहा, ‘मुझे पटौदी के निधन की खबर सुनकर गहरा सदमा पहुंचा है. वह मेरे चचेरे भाई जावेद बरखी के साथ खेले थे. उन्हें खेलते देखना ही अपने आप में एक आनंद था.’
राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘पटौदी एक लीजेंड थे. मैंने उन्हें कभी खेलते नहीं देखा लेकिन वह उस समय क्रिकेट में फैली परम्पराओं को तोड़ने वाले क्रिकेटर थे और कई युवा प्रतिभाओं को सामने लाए थे.’ वहीं कुंबले ने कहा कि उन्हें पटौदी के निधन की खबर से गहरा झटका लगा है. वो करीब आठ वर्षो में उन्हें काफी नजदीकी से जान रहे थे.
लगभग सभी खिलाड़ियों ने उनके निधन को भारतीय क्रिकेट के लिए एक दुख भरा क्षण बताया है.
First Published: Friday, September 23, 2011, 14:52