`पड़ोसी देशों ने भारतीय क्षेत्र में कोई सड़क नहीं बनाई`

`पड़ोसी देशों ने भारतीय क्षेत्र में कोई सड़क नहीं बनाई`

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने सोमवार को लोकसभा को बताया कि चीन सहित पड़ोसी देशों द्वारा भारत के कब्जे वाले क्षेत्र में कोई भी सड़क नहीं बनाई गई है तथा सरकार यह सुनिश्चित करने के सभी आवश्यक उपाय करेगी कि संयुक्त राष्ट्र हथियार व्यापार समझौते का भारत के राष्ट्रीय हितों पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़े।

रक्षा मंत्री एके एंटनी ने रवीन्द्र कुमार पांडेय, रमा देवी, हरीश चौधरी तथा विलास मुत्तेमवार के सवालों के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार पड़ोसी देशों की ऐसी सभी सैन्य गतिविधियों पर नजदीकी से नजर रखती है जो हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा को प्रभावित करती हैं। इसके साथ ही खतरे की आशंका की समय समय पर समीक्षा की जाती है।

एंटनी ने बताया कि भारत की संप्रभुत्ता, क्षेत्रीय अखंडता तथा सुरक्षा की हिफाजत करने के लिए सेनाओं के विस्तार तथा उनके आधुनिकीकरण एवं तैनाती के जरिए समुचित रक्षा तैयारी बनाए रखने के लिए आवश्यक उपाय किए गए हैं। रक्षा मंत्री ने बताया कि भारत प्रारूप शस्त्र व्यापार संधि (एटीटी) को संयुक्त राष्ट्र महासभा में दो अप्रैल 2013 को मंजूर किया गया था लेकिन भारत इससे गैर हाजिर रहा क्योंकि यह संधि हमारी अपेक्षाओं को पूरा नहीं करती।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में शस्त्र व्यापार संधि पर भारत की स्थिति संयुक्त राष्ट्र महासभा में स्पष्ट कर दी है। इसके साथ ही सरकार यह सुनिश्चित करने के सभी आवश्यक उपाय करेगी कि यह संधि भारत के राष्ट्रीय हितों पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं डाले। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 6, 2013, 13:17

comments powered by Disqus