पत्रकारों से बदसलूकी: BEA ने कहा तुरंत माफी मांगे टीम अन्ना

पत्रकारों से बदसलूकी: BEA ने कहा तुरंत माफी मांगे टीम अन्ना

पत्रकारों से बदसलूकी: BEA ने कहा तुरंत माफी मांगे टीम अन्नाज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: भ्रष्टाचार के खिलाफ जंतर मंतर पर अनशन कर रही टीम अन्ना का मीडिया के साथ टकराव बढ़ रहा है।
ब्रॉडकास्ट एडिटर्स एसोसिएशन यानी बीईए ने सोमवार को पत्रकारों से अनशन स्थल पर हुई हाथापाई की कड़ी निंदा की है और टीम अन्ना से तुरंत माफी मांगने को कहा है।

टीम अन्ना के एक सदस्य कुमार विश्वास ने पत्रकारों से हाथापाई की निंदा की है और कहा है कि ऐसा नहीं होनी चाहिए था। ये उस वक्त हुआ जब अनशन को कवर करने पहुंचे मीडिया कर्मियों से अन्ना समर्थकों में हाथापाई की नौबत आ गई। इस दौरान तूतू-मैंमैं भी हुई।

बीईए ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। एक प्रेस विज्ञाप्ति के अनुसार, ब्रॉडकास्ट एडिटर्स एसोसिएशन मीडिया कर्मियों पर अन्ना समर्थकों के हमले की निंदा करता है। मीडिया आंदोलन को निष्पक्ष तरीके से कवर करने की अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है और टीम अन्ना को अपने समर्थकों के बदसलूकी पर तुरंत माफी मांगनी चाहिए।

अन्ना के अनशन आज तीसरा दिन है जबकि उनकी टीम के अन्य तीन लोग पिछले छह दिनों से अनशन पर बैठे हैं। टीम अन्ना ने कहा है मुद्दे के समाधान के लिए सरकार को गांधीवादी कार्यकर्ता के पास दूत भेजना होगा।

गांधीवादी कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने सोमवार को अपने अनशन के दूसरे दिन सरकार को चेतावनी दी कि उसके विरोध प्रदर्शन की लहर बन रही है और अगर वह सशक्त लोकपाल विधेयक नहीं लाई तो उसे सत्ता से जाना होगा।

First Published: Tuesday, July 31, 2012, 09:41

comments powered by Disqus