Last Updated: Saturday, August 18, 2012, 17:46
नई दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में शनिवार को आयोजित एक स्वागत समारोह में देश के ओलम्पिक पदक विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने सभी छह पदक विजेताओं को स्मृति चिह्न् भेंट किए। उन्होंने अगले ओलम्पिक में और अधिक पदकों की आशा भी जताई।
मुखर्जी ने इस मौके पर देश भर में खेल अधोसंरचना का निर्माण करने, जमीनी स्तर पर प्रतिभाओं को निखारने, और खेल संस्कृति को बढ़ावा देने का आह्वान किया। उन्होंने यह कहते हुए पदक विजेताओं को बधाई दी कि जिन्होंने पदक नहीं जीते हैं, उन्होंने भी देश को गौरवान्वित किया है।
मुखर्जी ने कहा, मैं लंदन में प्रदर्शन के लिए भारतीय दल को बधाई देता हूं। जिन्होंने पदक जीता है, वे सर्वोच्च प्रशंसा के पात्र हैं। लेकिन जो पदक नहीं जीत पाए, वे भी समान प्रशंसा व प्रोत्साहन के पात्र हैं।
मुखर्जी ने यह भी कहा कि अतीत में रहे पदकों के अकाल को देखते हुए छह पदक सुखद हैं। लेकिन 1.2 अरब लोगों का देश, पदक तालिका में 55वें स्थान से ऊपर रहने का पात्र है।
राष्ट्रपति ने सभी छह पदक विजेताओं -सुशील कुमार, विजय कुमार, गगन नारंग, सायना नेहवाल, एमसी मेरी काम और योगेश्वर दत्त -को स्मृति चिह्न् भेंट किए। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 18, 2012, 17:46