Last Updated: Tuesday, May 22, 2012, 13:52
नई दिल्ली : पदोन्नति में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति को आरक्षण दिए जाने के मुद्दे पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन द्वारा बुधवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक स्थगित हो गई है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, यह बैठक प्रधानमंत्री के म्यांमार दौरे से लौटने के बाद अब जून के पहले सप्ताह में होगी। प्रधानमंत्री 26 से 28 जून तक म्यांमार दौरे पर रहेंगे।
यह बैठक हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दी गई इस व्यवस्था के मद्देनजर बुलाई जानी थी कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के सरकारी कर्मचारियों को पदोन्नति में आरक्षण नहीं दी जा सकती जैसा कि उत्तर प्रदेश में मायावती की बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सरकार ने प्रावधान किया था।
अब बसपा ने पदोन्नति में आरक्षण के लिए संविधान में संशोधन करने की मांग की है। इस पार्टी की मुख्य राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी (सपा) चाहती है कि पदोन्नति में आरक्षण का लाभ अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को भी मिले।
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के संसद सदस्यों ने इस महीने की शुरुआत में प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी और मांग की थी कि सरकार संविधान में संशोधन के लिए एक विधेयक लाए या सर्वोच्च न्यायालय से इस फैसले पर फिर से विचार करने का आग्रह करे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 22, 2012, 19:23