पदोन्नति में आरक्षण पर व्हिप जारी करेगी कांग्रेस

पदोन्नति में आरक्षण पर व्हिप जारी करेगी कांग्रेस

पदोन्नति में आरक्षण पर व्हिप जारी करेगी कांग्रेसनई दिल्ली : कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा है कि पदोन्नति में आरक्षण के मुद्दे के पक्ष में वोट देने के लिए कल उनकी पार्टी राज्यसभा में अपने सदस्यों को व्हिप जारी करेगी। अल्वी ने यहां कहा, ‘‘कांग्रेस इस बात को लेकर प्रतिबद्ध है कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए पदोन्नति में आरक्षण होना चाहिए। काफी सोच विचार के बाद हमने इसका वादा किया और हम इसे संसद में लाएंगे तथा उम्मीद है कि हम इसे संसद में पारित कराने के लिए सक्षम होंगे।’’ जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी पार्टी पदोन्नति में आरक्षण के लिए विधेयक पर मतदान को लेकर व्हिप जारी करने की योजना बना रही है? अल्वी ने जवाब दिया, ‘‘निश्चित तौर पर पार्टी व्हिप जारी करेगी। वह व्हिप क्यों नहीं जारी करेगी।?’’

लश्कर ए तैयबा के आतंकवादी अबू जंदल को भारतीय खुफिया एजेंसी का सदस्य बताने वाले पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक के बयान पर उन्होंने कहा, ‘‘हम पाकिस्तान और अन्य सभी देशों के साथ अच्छा संबंध चाहते हैं। हालांकि, विदेश मंत्रालय इस सवाल का बेहतर जवाब दे सकता है।’’ उन्होंने कहा कि सरकार खामोश नहीं है और सभी मुद्दे उचित तरीके से उठाये जा रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 16, 2012, 23:07

comments powered by Disqus