पद्मनाभ मंदिर का तहखाना खुला, समिति का कार्य शुरू

पद्मनाभ मंदिर का तहखाना खुला, समिति का कार्य शुरू


तिरुवनंतपुरम : श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर के खजाने का वैज्ञानिक तरीके से दस्तावेजीकरण तैयार करने के लिए उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त विशेषज्ञ समिति ने यहां एक अन्य भूमिगत तहखाने को खोलकर अपना काम शुरू कर दिया है। मंदिर के सूत्रों के अनुसार समिति के सदस्यों ने कल ‘तहखाना-ए’ का निरीक्षण किया और सोने की कुछ चेनों, कुछ रत्नों का आधुनिक उपकरण की मदद से दस्तावेजीकरण किया।

प्रख्यात पर्यावरणविद एमवी नायर के नेतृत्व वाली समिति ने स्वर्ण एवं कीमती रत्नों के मूल्य और प्राचीनता का आकलन करने के लिए अनुभवी विशेषज्ञों की एक सूची दी थी। इस अवसर पर निगरानी समिति के सदस्य भी मौजूद थे जिन्हें पिछले साल अमूल्य खजाने की सूची तैयार करने का दायित्व सौंपा गया था।

निगरानी समिति भी उच्चतम न्यायालय द्वारा स्थापित की गई थी। इसने पिछले साल मंदिर के छह तहखानों में से चार तहखानों को खोला था और वहां अनमोल खजाना मिला था, जिससे दुनिया का ध्यान इस मंदिर और इसके इतिहास की ओर गया था।

हालांकि समिति के दायित्व में खजाने का मूल्य आंकने का काम शामिल नहीं था, लेकिन व्यापक तौर पर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इसका मूल्य एक लाख करोड़ रुपये से अधिक है। विशेषज्ञों और इतिहासकारों ने आगाह किया है कि इस तरह की दुर्लभ और प्राचीन संपत्ति के सांस्कृतिक एवं धरोहर संबंधी महत्व पर विचार किए बिना इसके मूल्य का आकलन नहीं किया जाए।

विशाल परिसर में फैला और ग्रेनाइट से बना यह मंदिर स्थापत्य कला का बेजोड़ नमूना है। वर्तमान स्वरूप में इसका निर्माण त्रावणकोर के राजपरिवार ने कराया था। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 6, 2012, 15:11

comments powered by Disqus