पद्मनाभस्वामी मंदिर के खजाने की गिनती शुरू - Zee News हिंदी

पद्मनाभस्वामी मंदिर के खजाने की गिनती शुरू

तिरुवनंतपुरम: श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर के तहखानों में मिले खजाने के सूचीकरण और वैज्ञानिक ढंग से दस्तावेज तैयार करने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित की गई विशेषज्ञ समिति ने सोमवार को अपना काम शुरू कर दिया।

 

जाने माने संरक्षणविद डॉक्टर एमवी नायर के नेतृत्व वाली समिति पूरी योजना के साथ अपने काम को अंजाम दे रही है और सरकार संचालित केल्ट्रान द्वारा आपूर्ति किए गए इलेक्ट्रानिक उपकरणों का इस्तेमाल कर रही है ।

 

मंदिर सूत्रों के अनुसार समिति शुरू में दो तहखानों को खोलेगी जिनमें ज्यादातर चांदी और पीतल के बर्तन तथा लैम्प जैसी वस्तुएं हैं जिन्हें उत्सवों के दौरान साल में दो बार बाहर निकाला जाता है। इनका रिकार्ड और दस्तावेज तैयार किए जाएंगे । यह काम हाईकोर्ट के न्यायाधीश एमएन कृष्णन के नेतृत्व में मंदिर खजाने को लेकर बनाई गई निगरानी समिति के साथ संयुक्त रूप से किया जा रहा है ।

 

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ही गठित निगरानी समिति ने पिछले साल छह में से चार तहखाने खोले थे जिनमें अद्भुत कर देने वाला बहुमूल्य सामान मिला था । इसके साथ ही यह मंदिर और इसका इतिहास विश्वभर में आकर्षण का केंद्र बन गया था । (एजेंसी)

First Published: Monday, February 20, 2012, 15:26

comments powered by Disqus