Last Updated: Tuesday, November 6, 2012, 23:59

नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने केरल के प्रसिद्ध श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर के तहखाने के कक्षों को सुदृढ़ करने को आज हरी झंडी दे दी। कहते हैं कि इस तहखाने में डेढ़ लाख करोड़ रुपए से भी अधिक की बहुमूल्य संपदा है।
न्यायमूर्ति आर एम लोढा और न्यायमूर्ति ए के पटनायक की खंडपीठ ने कहा कि तहखाने के इस कक्ष को सुदृढ़ करने पर 80 लाख रुपए खर्च होने का अनुमान है। इस राशि का 5भुगतान राज्य सरकार और मंदिर प्रबंधन करेगा। इसकी लागत के दो तिहाई हिस्से का भुगतान राज्य सरकार और एक तिहाई हिस्से का भुगतान मंदिर प्रबंधन करेगा।
इस बीच, न्यायालय द्वारा नियुक्त विशेषज्ञ समिति ने कहा है कि इस संपदा का पता लगाने और उसके मूल्यांकन का काम अगले साल जून तक पूरा कर लिया जायेगा। इस मंदिर के तहखाने में छह कक्ष हैं जिनमें अनमोल वस्तुएं रखी हुयी हैं। न्यायालय द्वारा नियुक्त समिति अब तक पांच कक्ष खोल चुकी है और इसमें रखी धरोहरों की सूची तैयार कर चुकी है। अब केवल इसका ‘बी’ कक्ष ही खोलना शेष है। विशेषज्ञ समिति में इसरो, सी-डैक, भूविज्ञान अध्ययन केन्द्र के विशेषज्ञों के साथ ही केरल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को शामिल किया गया है।
वास्तुकला के इस नायाब और भव्य नमूने का पुनर्निर्माण दक्षिणी केरल और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों पर शासन करने वाले ट्रावनकोर के राजघराने ने 18वीं सदी में किया था। आजादी के बाद भी यह मंदिर राजघराने द्वारा नियंत्रित ट्रस्ट के पास ही था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 6, 2012, 11:11