‘...पर भारत की तैयारी कमजोर नहीं’ - Zee News हिंदी

‘...पर भारत की तैयारी कमजोर नहीं’

 

नई दिल्ली : सरकार ने गुरुवार को कहा कि अपने रक्षा बल के आधुनिकीकरण के लिए चीन के पास ज्यादा संसाधन हैं, लेकिन भारत की किसी भी तरह से तैयारी ‘कमजोर नहीं’ है और सुरक्षा जरूरतों के लिए सीमा के पास अपना आधारभूत ढांचा सुधारने के लिए हम क्षमताएं बढ़ा रहे हैं। रक्षा राज्यमंत्री एमएम पल्लम राजू ने यहां संवाददाताओं से कहा कि चीन का बजट भारत से चार गुना ज्यादा है इसलिए उनके पास संसाधन भी ज्यादा है।

 

भारत की सीमा से लगते चीन की तरफ सैन्य ढांचे के त्वरित आधुनिकीकरण से संबंधित एक सवाल का वह जवाब दे रहे थे, जिसका जिक्र हाल में रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी 2011-12 की वार्षिक रिपोर्ट में किया गया था। राजू ने कहा कि सीमावर्ती इलाकों में सैन्य ढांचे में सुधार के लिए भारत सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि भारत की किसी भी तरीके से तैयारी ‘कमजोर नहीं’ है। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से हम क्षमता और आधारभूत ढांचे बढ़ा रहे हैं, उसमें भी तेजी आ रही है। वार्षिक रिपोर्ट 2011-12 में रक्षा मंत्रालय ने भारत की सीमा से लगते इलाकों में चीन द्वारा बढ़ाई जा रही क्षमताओं को उजागर किया है। रिपोर्ट में कहा गया कि तिब्बत स्वायत्तशासी क्षेत्र और जिनजियांग प्रांत में त्वरित आधारभूत विकास से चीन की सैन्य ताकत और भारत के खिलाफ क्षमता में ठोस बढ़ोतरी हुई है।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, April 12, 2012, 18:04

comments powered by Disqus