`परमाणु ऊर्जा के लिए सुरक्षा से समझौता नहीं`

`परमाणु ऊर्जा के लिए सुरक्षा से समझौता नहीं`

`परमाणु ऊर्जा के लिए सुरक्षा से समझौता नहीं`नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि परमाणु उर्जा भारत की उर्जा जरूरतों का अहम हिस्सा है और वह सुनिश्चित करेंगे कि इसे हासिल करने में लोगों की सुरक्षा और जीवकोपार्जन को खतरे में न डाला जाए।

चार परमाणु वैज्ञानिकों को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किए जाने के मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि परमाणु उर्जा हासिल करने की हमारी ललक लोगों की सुरक्षा और जीवकोपार्जन को खतरे में न डाले।

उन्होंने 2011 के फुकुशिमा हादसे का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे परमाणु उर्जा को लेकर न्यायोचित चिंताए पैदा हुई हैं कि अगर हम अपने उर्जा कार्यक्रमों को लागू करते भी हैं तो हम यह सुनिश्चित करते रहेंगे कि परमाणु उर्जा पूरी तरह सुरक्षित बनी रहे। उन्होंने कहा कि संसद एक नया परमाणु सुरक्षा नियमन प्राधिकार स्थापित करने संबंधी विधेयक पर विचार कर रही है।

मनमोहन सिंह ने कहा कि भारत ने अन्तरराष्ट्रीय परमाणु उर्जा एजेंसी के साथ अपना सहयोग बढ़ाया है और पहले कामकाजी सुरक्षा समीक्षा दल ने हाल ही में राजस्थान परमाणु उर्जा केन्द्र का दौरा किया। (एजेंसी)


First Published: Tuesday, January 15, 2013, 13:50

comments powered by Disqus