Last Updated: Thursday, March 8, 2012, 04:03
नई दिल्ली : भारतीय अधिकारियों ने जापान के परमाणु विरोधी एक कार्यकर्ता को वीजा देने से तब इंकार कर दिया जब उसके यात्रा दस्तावेज और दौरे के उद्देश्य के बीच ‘असमानता’ का पता चला।
जापान में पिछले वर्ष फुकुशिमा परमाणु दुर्घटना में बची माया कोबायाशी ग्रीनपीस फाउंडेशन के निमंत्रण पर भारत का दौरा करने वाली थी ताकि प्रस्तावित परमाणु उर्जा संयंत्रों के आसपास रह रहे लोगों के साथ वह अपना अनुभव बांट सके। जापान में भारतीय दूतावास ने माया को 15 फरवरी को वाणिज्यिक वीजा जारी किया था।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, March 8, 2012, 09:33