Last Updated: Saturday, September 22, 2012, 16:20
कांचीपुरम : विहिप ने आज आरोप लगाया कि देश में परमाणु विरोधी प्रदर्शन अमेरिका की ओर से भड़काये जा रहे हैं ताकि भारत को थोरियम भंडार का दोहन करने और परमाणु दक्षता की दिशा में आगे बढ़ने से रोका जा सके।
तमिलनाडु के कुडनकुलम में परमाणु ऊर्जा परियोजना (केएनपीपी) के खिलाफ प्रदर्शनों के बारे में पूछे जाने पर विहिप के वरिष्ठ नेता अशोक सिंघल ने कहा कि ऐसे प्रदर्शन अमेरिका की ओर से भड़काये जा रहे हैं और गैरसरकारी संगठन एवं गिरजाघर ‘इस प्रयास में भूमिका निभा रहे हैं।’
उन्होंने आरोप लगाया कि इस प्रदर्शन में चार हजार गैरसरकारी संगठन और गिरजाघर शामिल हैं तथा इनके खिलाफ राज्य एवं केंद्र सरकार की ओर से रोक लगायी जानी चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 22, 2012, 16:20