Last Updated: Monday, January 16, 2012, 11:16
नई दिल्ली : नौसेना प्रमुख एडमिरल निर्मल वर्मा ने सोमवार को कहा कि भारत परमाणु हमले के विकल्प का इस्तेमाल उसी स्थिति में करेगा जब कोई उस पर परमाणु हथियार से हमला करने का दुस्साहस करेगा।
नौसेना प्रमुख एडमिरल वर्मा ने कहा, ऐसा (भारत द्वारा परमाणु हथियार इस्तेमाल) तभी होगा जब परमाणु हथियार सम्पन्न कोई देश उस पर इसका इस्तेमाल करने का दुस्साहस करेगा। ऐसी ही स्थिति में हमारा देश उसका इस्तेमाल करेगा।
उन्होंने यह बात सेनाध्यक्ष जनरल वी के सिंह की ओर से रविवार को दिए उस बयान के संबंध में पूछे गए प्रश्न के जवाब में कही जिसमें उन्होंने कहा था कि परमाणु हथियार युद्ध लड़ने के लिए नहीं बल्कि सामरिक क्षमता के लिए होते हैं। उन्होंने कहा कि भारत की परमाणु हथियारों के संबंध में पहले इस्तेमाल नहीं करने की नीति है। उन्होंने कहा, इसका मतलब है कि हम कभी भी इसका (हथियारों) इस्तेमाल पहले नहीं करेंगे।
एडमिरल वर्मा ने कहा कि यह अच्छी नीति है और इससे देश की सभी जरुरतें पूरी होती हैं। यह पूछे जाने पर कि सेनाध्यक्ष की आयु मुद्दे से सशस्त्र बलों और रक्षा मंत्रालय के संबंध प्रभावित हो रहे हैं, उन्होंने कहा, नहीं, ऐसा क्यों होना चाहिए, मेरा मतलब है कि आपके मन में ये शंका क्यों है। एडमिरल वर्मा चीफ ऑफ स्टाफ्स कमेटी (सीओएससी) के अध्यक्ष भी हैं जिसमें तीनों सेवाओं के प्रमुख शामिल हैं।
उस घटना के बारे में टिप्पणी करने के लिए कहने पर जिसमें एक युवा अधिकारी की अभ्यास के दौरान समुद्र में डूबने से मौत हो गई थी, उन्होंने कहा, इस मामले की जांच जारी है और संबंधित व्यक्यिों के आरोपों के संबंध में जो भी सिफारिशें होंगी उनकी उचित स्तर पर समीक्षा की जाएगी और जो भी कार्रवाई जरूरी होगी की जाएगी। सब लेफ्टिनेंट बिपिन कुमार की 20 दिसम्बर को गुजरात तट के पास एक तैराकी अभ्यास के दौरान मौत हो गई थी। इसके बाद नौसेना ने आईएनएस तलवार के कैप्टेन को कमान जिम्मेदारी से हटा दिया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 16, 2012, 16:46