परिसंपत्तियों का ब्यौरा जुटाएगी रेलवे

परिसंपत्तियों का ब्यौरा जुटाएगी रेलवे

नई दिल्ली : देश में रेल परिचालन प्रणाली को और दुरुस्त बनाने के लिए रेलवे अपनी परिसंपति के आंकड़े इकट्ठे करेगी। इसके लिए रेलवे ने ट्रैक, स्टेशन और सिग्नल जैसी संपति का ब्यौरा एकत्रित करने के लिए भौगोलिक सूचना प्रणाली (जीआईएस) के तहत 40 करोड़ रुपए खर्च करेगी। रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि समूचे रेल नेटवर्क के भौगोलिक सूचना प्रणाली के तहत डेटाबेस की तैयार करने काम शुरु हो चुका है।

जीआईएस पर आधारित डेटाबेस से किसी इमारत, सिग्नल, कोच, ईंजन आदि के जीन चक्र के बारे सूचना मिल सकेगी। इससे उनकी मरम्मत या बदलाव की जानकारी के बारे में भी पता चलेगा। आपदा प्रबंधन प्रणाली के तहत दुर्घटना के समय इससे निर्णय लेने में तेजी आ सकेगी। साथ ही दुर्घटना स्थल के बारे में भी जानकारी मिल सकेगी। अधिकारी ने बताया कि जीआईएस नक्शे से दुर्घटना के समय त्वरित कार्रवाई की जा सकेगी। इसमें सभी स्टेशनों की जानकारी उपलब्ध होगी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 27, 2012, 15:04

comments powered by Disqus