Last Updated: Tuesday, February 26, 2013, 18:29
नई दिल्ली : सरकार ने विभिन्न परियोजनाओं को जल्द पर्यावरण मंजूरी दिलवाने के मकसद से एक कैबिनेट समिति गठित करने का निर्णय किया है।
पर्यावरण एवं वन मंत्री जयंती नटराजन ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को आज यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस समिति का यह काम होगा कि वह 1000 करोड़ रूपये या इससे अधिक की महत्वपूर्ण परियोजनाओं की पहचान करे ताकि उन्हें समयबद्ध ढंग से लागू किया जा सके।
उन्होंने कहा, ‘विभिन्न परियोजनाओं को जल्द पर्यावरण मंजूरी दिलवाने के लिए एक नया बोर्ड गठित करने का कोई प्रस्ताव नहीं है, सरकार ने निवेश के बारे में एक समिति गठित करने का फैसला किया है।’
जयंती ने कहा कि पहचाने गये क्षेत्रों की परियोजना के लिए संबद्ध मंत्रालयों, विभागों से आवश्यक मंजूरी को निर्धारित समय में जारी किये जाने पर निगाह रखने के साथ-साथ यह समिति पहचानी गयी परियोजनाओं की प्रगति की भी निगरानी करेगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 26, 2013, 18:29